IPL-2019: भारत में ही होगा आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट..फाइनल मुकाबला 12 मई को

डीएन ब्यूरो

देश में अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के कुछ हिस्से को विदेश में कराया जा सकता है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल का शेष कार्यक्रम जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देश में अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के कुछ हिस्से को विदेश में कराया जा सकता है।

लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आईपीएल का शेष कार्यक्रम जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा।

 

बीसीसीआई ने आईपीएल 2019 के पहले 17 मैचों का कार्यक्रम जनवरी में जारी किया था जो 23 मार्च से पांच अप्रैल तक होने थे और तब कहा गया था कि शेष कार्यक्रम को आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा।










संबंधित समाचार