J&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शोपियां में एनकाउंटर

डीएन ब्यूरो

एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। ये मुठभेड़ आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर (फाइल फोटो)
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर (फाइल फोटो)


श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। रविवार को सेना को इनपुट मिलने के बाद उन्होनें सर्च ऑपरेशान जारी कर दिया। 

शोपियां के रेबन गांव को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू किया है। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रेबेन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है।

सुरक्षा बलों की टीम को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए सेना ने भी फायरिंग शुरू कर दी। सूचना के मुताबिक वहां पर तीन या इससे अधिक आतंकियों के छिपे रहने की खबर है। पुलिस, सेना के 01 RR और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया और रेबेन इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।










संबंधित समाचार