छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि, इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक हेड कांस्टेबल ने भी अपनी जान गंवा दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एके-47 और एसएलआर समेत कई स्वचालित हथियार बरामद किए हैं।

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगलों में हुई। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव व बस्तर जिले से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व डीआरजी के जवान शामिल थे।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: पुराने आलू को केमिकल से नया बनाने का घातक खेल, फूड विभाग की सख्त कार्रवाई

गोलीबारी में चार नक्सली ढेर

नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया। जवान कई किलोमीटर पैदल चलकर नदी-नालों को पार करते हुए जंगल में पहुंचे। नक्सलियों ने जवानों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। शनिवार देर रात तक चली मुठभेड़ के बाद चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए। 

मौजूदा साल की दूसरी नक्सली मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में यह साल 2025 की दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली थी। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल

नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे इन ऑपरेशन के बीच प्रशासन आम नागरिकों की सुरक्षित रखने की कोशिश में जुटी हुई है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार