Encephalitis Disease: सावधान! तेजी से पांव पसार रहा जापानी इंसेफेलाइटिस, जानिये कारण और बचाव

देश की राजधानी दिल्ली में जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार का मामला सामने आया है और यह बीमारी काफी खतरनाक होती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये बीमारी का कारण और इससे बचाव

Updated : 28 November 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को सेहत को लेकर सावधान होने की जरूरूत है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ ही एक और नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार का मामला सामने आया है। यह तेजी से पांव पसार सकता है। पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी चौकस हो गया है।

इंसेफेलाइटिस बुखार के केस का म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ दिल्ली ने भी पुष्टि की है। एमसीडी का कहना है कि दिल्ली के वेस्ट जोन में बान्दीपुर इलाके में एक केस सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता दे कि यह जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार की बीमारी काफी खतरनाक होती है और यह मच्छरों के काटने से फैलती है। 

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इंसेफेलाइटिस बुखार काफी खतरनाक होता है।  

दिमागी बुखार का कारण

जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) एक वायरल बीमारी है, जो जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस (जेईवी) के कारण होती है। 

यह वायरस मच्छरों से फैलता है, साथ ही यह जानवरों, पक्षियों, सूअरों से भी फैलता है।  मच्छर इस वायरस से संक्रमित जानवरों को अगर काट ले और फिर किसी मनुष्यों को काट ले तो ये वायरस इंसान के शरीर में चला जाता है और जापानी इंसेफलाइटिस बुखार का कारण बनता है। 

कैसे होती है पहचान?

जेई की पहचान के लिए सेरेब्रोस्पाइनल फ्लुइड (सीएसएफ) टेस्ट किया जाता है।  ब्लड टेस्ट में जेईवी के प्रति एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है।

ये बुखार अगर दिमाग में चला जाता है तो इसको कंट्रोल करना मुश्किल होता है।  ये मौत का कारण भी बन सकता है।

बच्चों में इस बुखार के ज्यादा मामले सामने आते हैं। इस बीमारी की मृत्यु दर (सीएफआर) काफी ज्यादा है और जो लोग बच जाते हैं वे न्यूरोलॉजिकल सीक्वेल की कई डिग्री से पीड़ित हो सकते हैं। 

क्या होते हैं लक्षण?

जेई के लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटने के 5से 15 दिनों के बाद दिखाई देते हैं। 

1.⁠ ⁠बुखार 2.⁠ ⁠सिरदर्द 3.⁠ ⁠मांसपेशियों में दर्द 4. सिर दर्द के साथ उल्टी 5. ⁠दौरे पड़ना

Published : 
  • 28 November 2024, 1:58 PM IST