निर्वाचन आयोग ने मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

डीएन ब्यूरो

निर्वाचन आयोग ने मिजोरम में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को आइजोल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

विधानसभा चुनाव  (फाइल)
विधानसभा चुनाव (फाइल)


आइजोल: निर्वाचन आयोग ने मिजोरम में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को आइजोल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

एक बयान में बताया गया है कि उपचुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख और नोडल अधिकारी मौजूद थे।

बयान के मुताबिक, बैठक में शर्मा ने राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव में धन-बल के इस्तेमाल पर नजर रखने की जिम्मेदारी राज्य में कार्य कर रही केंद्रीय एजेंसियों पर होगी।

बयान के अनुसार, बैठक में शर्मा ने केंद्रीय एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और हर पल निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने एजेंसियों को खतरे की किसी भी आशंका को गंभीरता से लेने और चुनाव में सभी के लिए समान अवसर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा।

बयान के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय एजेंसियों ने निर्वाचन आयोग को राज्य विधानसभा चुनाव के संबंध में अपनी तैयारियों से अवगत कराया।

 










संबंधित समाचार