Tripura Election: त्रिपुरा में चुनाव बाद हिंसा में आठ लोग घायल, 20 से अधिक गिरफ्तार, जानिये कैसे हुआ सब कुछ

डीएन ब्यूरो

त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा में कम से कम आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

त्रिपुरा में चुनाव बाद कई जगहों पर हिंसा (फाइल)
त्रिपुरा में चुनाव बाद कई जगहों पर हिंसा (फाइल)


अगरतला: त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा में कम से कम आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राज्य में चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | Bengaluru Violence: सुनियोजित थे बेंगलुरू दंगे, पेट्रोल बम का इस्तेमाल, 145 गिरफ्तार, 300 गाड़ियां चकनाचूर

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को जीबीपी अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात की और पुलिस से शांति बनाए रखने के लिए उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने बताया कि चुनाव के बाद हिंसा के ज्यादातर मामले सिपाहीजाला और खोवाई जिलों से सामने आए, जहां कुछ लोग घायल हो गए और उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उन्होंने कहा, “इस सिलसिले में अब तक पांच प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बीस से अधिक उपद्रवियों को उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया।”

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से राज्य भर में ऐसी लगभग 70 घटनाओं के बारे में सूचना मिली है।










संबंधित समाचार