Tripura Election Results: त्रिपुरा चुनाव के परिणाम घोषित, BJP-IPFT गठबंधन की दूसरी बार सत्ता में वापसी, जानिये पूरा अपडेट
भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में 31 सीट जीतकर पूर्वोत्तर राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अगरतला: भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में 31 सीट जीतकर पूर्वोत्तर राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है।
यह भी पढ़ें |
Tripura: माकपा-कांग्रेस गठबंधन में शामिल नहीं होगी तृणमूल, छह फरवरी को ममता करेंगी दौरा
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 30 सीट मिली हैं, जबकि इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा(आईपीएफटी) को एक सीट मिली है। भाजपा दो और सीट पर बढ़त बनाए हुए है। अब तक 57 सीट के परिणाम घोषित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने किया नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के लिए कार्यक्रमों का एलान
टाउन बोरडोवाली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा को 1257 वोट से हराने वाले निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, ‘‘भाजपा की जीत की उम्मीद थी...हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। निर्णायक जनादेश से हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है।’’