Tripura Election: त्रिपुरा में चुनावी हिंसा के मामलों में 16 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के बाद से पुलिस ने विभिन्न राजनीतिक दलों से हिंसा, धमकी और डराने-धमकाने की छह शिकायतें दर्ज की हैं और इन अपराधों में शामिल अगरतला नगर निगम (एएमसी) के एक नगरसेवक सहित कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

त्रिपुरा में चुनावी हिंसा
त्रिपुरा में चुनावी हिंसा


अगरतला: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के बाद से पुलिस ने विभिन्न राजनीतिक दलों से हिंसा, धमकी और डराने-धमकाने की छह शिकायतें दर्ज की हैं और इन अपराधों में शामिल अगरतला नगर निगम (एएमसी) के एक नगरसेवक सहित कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | Tripura Election: त्रिपुरा में चुनाव बाद हिंसा में आठ लोग घायल, 20 से अधिक गिरफ्तार, जानिये कैसे हुआ सब कुछ

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग ( ईसीआई) ने एक वरिष्ठ त्रिपुरा पुलिस सेवा (टीपीएस) अधिकारी, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जिरानिया हिमाद्रि प्रसाद दास को निलंबित कर दिया और पश्चिम त्रिपुरा के जिरानिया और रानीरबाजार पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारी को चार बार के हमले के दौरान उनकी निष्क्रियता के लिए हटा दिया।

यह भी पढ़ें | त्रिपुरा में भिड़े माकपा-भाजपा के कार्यकर्ता, 10 घायल, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

उन्होंने बताया कि भारी संख्या में बल होने के बावजूद कांग्रेस की रैली में 32 लोग घायल हो गए और कई मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की गई। (वार्ता)










संबंधित समाचार