चुनाव आयोग शाम पांच बजे करेगा लोकसभा चुनाव की घोषणा
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए आज रविवार शाम को चुनाव आयोग चुनावों का ऐलान करेगा।
नई दिल्ली: चुनाव आयोग रविवार शाम को 2019 लोकसभा चुनावों की घोषणा कर देगा। घोषाणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जााएगी।
Big Breaking: Election Commission of India to announce the dates for the Lok Sabha elections at 5 pm today. @DynamiteNews_
यह भी पढ़ें | जावेद अख्तर ने चुनाव की तारीखों और रमजान पर मचे घमासान को बताया बेमानी
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) March 10, 2019
गौरतलब है कि काफी समय से चुनाव की घोषणाओं को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन चुनाव आयोग ने रविवार का दिन चुनाव की घोषणा के लिए चुना है। ध्यान दें कि पिछले 2014 के लोकसभा के चुनावों की घोषणा भी रविवार को ही हुई थी। हालांकि चुनावों की घोषणा में देरी के चलते लगातार नेता बयानबाजी करते रहते थे लेकिन आज शाम इन सब पर विराम लग जाएगा।
यह भी पढ़ें |
चौथी बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए व्लादिमीर पुतिन