Earthquake in North India: जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित उत्तर भारत के इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नई दिल्ली: शनिवार सुबह को उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के ये झटके जम्मू-कश्मीर और नोएडा समेत उत्तर भारत के अन्य इलाकों में महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है।
इस भूकंप का सेंटर पाकिस्तान में बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार को इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई शहरों और खैबर में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 210 किमी की गहराई पर था।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र पर स्थित अक्षांश 36.340 और देशांतर 71.05 पर आज सुबह 9:45 बजे 5.7 रिचर स्केल का भूकंप आया। इससे पहले दिन में, उत्तराखंड में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया।
Earthquake of Magnitude:3.6, Occurred on 05-02-2022, 03:15:59 IST, Lat: 31.14 & Long: 78.06, Depth: 10 Km ,Location: 58km NW of Uttarkashi, Uttarakhand, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/VYTtcJFadP@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/EMPxsUv48D
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 4, 2022
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि भारत में उत्तर पश्चिम उत्तरकाशी, उत्तराखंड में 5 फरवरी 2022 को 3 बजकर 15 मिनट 59 सेकेंड को 58 किमी पर भूकंप आ सकता है। जिसका अक्षांश: 31.14 और लंबा: 78.06, गहराई: 10 किमी हो सकती है।