DN Exclusive सिद्धार्थनगरः ट्रेनों की लेटलतीफी से कई मुसाफिरों की नौकरी पर खतरा

डीएन ब्यूरो

नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने रियलिटी चेक किया तो यहां कई समस्यायें देखने को मिली। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों खासकर नौकरी करने वाले लोगों को तमाम समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। आइए इस रियलिटी चेक में हमने क्या पाया? इस बारे में विस्तार से जानते हैं...



सिद्धार्थनगरः नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने रियलिटी चेक किया है। जहां ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों खासकर नौकरी करने वाले लोगों को कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। जिसका असर उनकी नौकरी पर भी पड़ रहा है। यहां के स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेनें की लेटलतीफी के कारण उनकी नौकरी तक खतरे में पड़ गयी है। कर्मचारियों का कहना है कि उनके नियोक्ता संस्थान या विभाग को ट्रेनों की देरी से कोई मतलब नहीं, उन्हें केवल समय पर ऑफिस पहुंचने से मतलब है।

डाइनामाइट न्यूज़ से अपनी बातचीत में यात्रियों ने बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन नम्बर (05061) गोरखपुर-बरहनी स्पेशल ट्रेन 6:45 बजे चलकर 8:42 पर नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाती थी और लोग अपने नौकरी पर समय पर पहुंच जाते थे। लेकिन इस बीच यह ट्रेन कई-कई घंटे लेट चल रही है। ट्रेनों के लेट चलने के कारण वो अपने ऑफिस भी देर में पहुंचते है, जिस कारण उनको कई बार अल्टीमेटम भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर: डीएम ने यातायात जागरुकता के लिये ड्राइवरों और छात्रों को दिये प्रशस्ति पत्र

ट्रेनो के समय से न चलने के कारण न केवल यहां के लोगों की यात्रा प्रभावित हो रही है बल्कि नौकरी करने में भी उन्हें समस्या आ रही है, लेकिन रेलवे प्रशासन किसी भी तरह समस्या के समाधान के लिए आगे आता नहीं दिखाई पड़ रहा है। 

किया नई ट्रेन की मांग 

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर में रंग न ला सकी भाजपा की मेहनत, सपा को मिली बड़ी जीत

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में यात्रियों ने न केवल ट्रेन की लेटलतीफी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है, बल्कि सुबह नई ट्रेन चलाए जाने की मांग किया है।










संबंधित समाचार