हेमामालिनी से लेकर स्मृति ईरानी तक दिखीं उत्साहित.. डाइनामाइट न्यूज़ की नज़र से देखिये संसद में GST के रंग
वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी बीती रात 12 बजे से लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने पूरे जोश के साथ पूरे देश में इसे लागू कर दिया है। इसे आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया जा रहा है। इसके लांच होने के बाद संसद भवन में सत्ता पक्ष के केन्द्रीय मंत्री औऱ सांसद इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं और इसका श्रेय पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व को दे रहे हैं।
नई दिल्ली: 30 जून/1 जुलाई की आधी रात से देश में नया आर्थिक सुधार शुरू हो गया है। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर जीएसटी लॉन्च किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी को लेकर लोगों के दिलो-दिमाग में चल रही तमाम आशंकाओं को दूर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी एक पारदर्शी और साफ-सुथरी प्रणाली है जो कालेधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी और एक बेहतर कार्य संस्कृति को आगे बढ़ाएगी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसे भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने वाली प्रक्रिया बताई।
यह भी पढ़ें |
डेरेक ओ’ब्रायन ने केंद्र सरकार पर लगायाआरोप, संसद का बना रही है मजाक
इस ऐतिहासिक मौके पर राजनीति के अलावा कई अन्य दिग्गज हस्तियां भी मौजूद रहीं तो वहीं कई विपक्षी दलों ने GST का बहिष्कार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे ने भी इस ऐतिहासिक पल को कैद किया। कुछ प्रमुख तस्वीरें:
यह भी पढ़ें |
संसद सत्र से पहले बोले पीएम मोदी- उम्मीद है जीएसटी का रास्ता साफ होगा