Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान रेलवे ने किया कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव,जानिए कौन-सी ट्रेन हुई रद्द
अगर आप भी महाकुंभ जाने की सोच रहे हैं यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए अधिक जानकारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर रेलवे ने मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के स्नान के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इन बदलावों के तहत कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ अन्य ट्रेनों को सीमित रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है।
भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान
रेलवे ने 27 जनवरी से 4 फरवरी तक गोरखपुर से प्रयागराज तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ तक सीमित कर दिया है। इस अवधि में यह ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज तक नहीं जाएगी। इसके अलावा, प्रयागराज और नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किए गए हैं। उदाहरण के लिए, 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28, 30, 31 जनवरी और 2 व 4 फरवरी को सूबेदारगंज तक ही जाएगी, जबकि 12276 नई दिल्ली-प्रयागराज एक्सप्रेस 27, 29, 31 जनवरी और 1 व 3 फरवरी को सूबेदारगंज से चलेगी।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh: महाकुंभ में जाने से पहले पढ़िए ये काम की खबर
4 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द
इसके साथ ही, 27 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक कई अन्य प्रमुख ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित रहेगा। जिनमें पुरी-आनंद विहार, कामाख्या-आनंद विहार, कालका-हावड़ा, और जम्मूतवी-सम्बलपुर जैसी ट्रेनें शामिल हैं। वसंत पंचमी के दिन, 2 फरवरी को कुछ ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी, जैसे कालका-हावड़ा, कामाख्या-दिल्ली और गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
वैकल्पिक यात्रा मार्गों का भी सुझाव
यह भी पढ़ें |
महाकुंभ में जाएं तो भूलकर भी न करें ये काम, बन जाएंगे पाप के भागी
इन परिवर्तनों के बावजूद रेलवे ने यात्रियों को पर्याप्त जानकारी प्रदान करने के लिए तैयारी की है और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक यात्रा मार्गों का भी सुझाव दिया है। महाकुंभ के दौरान इन परिवर्तनों का उद्देश्य तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करना है।