Maha Kumbh 2025: नोएडा से महाकुंभ का सफर होगा आसान, जानिए कैसे कर सकते हैं ट्रैवल
अगर आप भी नोएडा से महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन भीड़ से बचना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
नोएडा: प्रयागराज में आज से महाकुंभ (Maha Kumbh) की शुरुआत हो गई है। यह 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें देशभर से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। कई दिग्गज लोग भी महाकुंभ में शामिल होने आए हैं। इस बीच हर-हर गंगे के जयकारों से पूरा प्रयागराज गूंज रहा है। वहीं नोएडा रोडवेज बसों ने श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है।
महाकुंभ जाना हुआ आसान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अगर आप भी नोएडा से प्रयागराज जाना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें, नोएडा से महाकुंभ में अगर आपको स्नान करने प्रयागराज जाना है तो अब आपको वहां जाने के लिए परिवहन साधन खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से नोएडा से प्रयागराज महाकुंभ जा सकते हैं, और गंगा स्नान कर सकते हैं। इसके लिए आरटीओ विभाग ने रोडवेज विभाग सहित अन्य विभागों से संपर्क स्थापित कर आम जनता को बेहतर परिवहन की सुविधा देने का कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh: महाकुंभ में जाने से पहले पढ़िए ये काम की खबर
24 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगी बस
प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों को नोएडा से लगातार बस की सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा 24 जनवरी से 7 फरवरी तक लगातार मिलेगी। साथ ही बस की बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने इसकी अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, 24 जनवरी से 7 फरवरी तक रोजाना 20 बस चलेंगी। साथ ही साथ अगर यात्रियों की भीड़ ज्यादा हुई तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। बसों का संचालन यात्री मिलने पर 24 घंटे किया जाएगा।
ऐसे करें बुकिंग
यह भी पढ़ें |
महाकुंभ में जाएं तो भूलकर भी न करें ये काम, बन जाएंगे पाप के भागी
इसके अलावा किसी भी समूह के लिए बुकिंग की सुविधा भी दी जा रही है, जो ऑन डिमांड बुक की जाएगी। इसे आज से ही शुरू किया जा रहा है। बस बुक करने पर विभाग की तरफ से रोडवेज छूट देने जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि अगर रोडवेज की कोई पूरी बस कुंभ जाने के लिए बुक करता है, तो दो यात्रियों के जितना किराया माफ किया जाएगा। वहीं यह कई बसों को कौशांबी बस डिपो से नोएडा होकर ले जाया जाएगा। ताकि यात्री आसानी से कुंभ पहुंच सकें। बशर्त यात्रियों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: