रायबरेली: घात लगाकर बैठे लोगों ने महिला पर किया जानलेवा हमला, घायल
ऊंचाहार थाना क्षेत्र के दौलतपुर में बुधवार को एक महिला पर हमले की वारदात सामने आयी है । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर ग्रामसभा में पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने एक महिला पर डंडे से हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने ऊंचाहार कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया।। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
Barabanki Crime: बाराबंकी में दबंगों ने युवकों पर किया जानलेवा हमला, पढ़िये पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर गांव की संगीता त्रिपाठी गांव के ही लालजी के घर से होकर आ रही थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे सरोज त्रिपाठी, सत्यम त्रिपाठी, काव्या त्रिपाठी और रवि की पत्नी ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले से संगीता त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह झगड़े को शांत कराया।
यह भी पढ़ें |
Attack on Advocate: खुलेआम घूम रहे हैं अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के आरोपी
घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमे एक महिला दूसरी महिला पर डंडे से वार करती दिखाई दे रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ऊंचाहार कोतवाल ने बताया कि झगड़े की वजह जानने के लिए गहनता से पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।