Clash in UP: पुरानी रंजिश में घर में आकर दबंगों ने की मारपीट, सीसीटीवी में कैद

डीएन संवाददाता

रायबरेली में घर में घुसकर मारपीट करने वालों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर


रायबरेली: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के गोरा बाजार इलाके में हाल ही में एक मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना गोरा बाजार के नेशनल पब्लिक स्कूल के पास हुई बताई जा रही है। घटना दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुई है। 

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में आधा दर्जन के ख़िलाफ गैंगस्टर कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव की स्थिति थी, जो इस दिन हिंसक झड़प में बदल गई। घटना के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला किया और मारपीट की। इस दौरान लाठी-डंडे और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े और आसपास के लोग इस हिंसा को रोकने में असमर्थ नजर आए। 

घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी और दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाएगी।

यह भी पढ़ें | मातम में बदलीं होली की खुशियां! दो युवकों की मौत ,गांव में मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार