मातम में बदलीं होली की खुशियां! दो युवकों की मौत ,गांव में मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

एक ओर जहां पूरे प्रदेश भर में होली की धूम रही। तो वही दूसरी ओर यूपी के रायबरेली में होली की खुशियां मातम में बदल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शव की तलाश में जुटी पुलिस
शव की तलाश में जुटी पुलिस


रायबरेली: एक ओर जहां प्रदेशभर में होली पर्व की धूम रही तो वही दूसरी ओर होली के दिन एक घर में मातम छा गया। खबर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की है। यहां पर रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यह है पूरा मामला

शुक्रवार को होली के दिन शारदा नहर में नहाने गए दो किशोर डूब गए। एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे का शव आज भदोखर क्षेत्र में बरामद कर लिया गया। साथियों की तमाम कोशिश के बावजूद दोनों किशोरों का पता नही चला तो पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे किशोरों की तलाश शुरू कराई। शनिवार को एक किशोर का शव जगतपुर के पास पुलिस ने बरामद किया जबकि दूसरे का शव आज सुबह मिला।

यह भी पढ़ें | Crime in Raebareli: खेत में पानी लगाने गये युवक की कैसे हुई मौत? जानिये ये बड़ा अपडेट

मालूम हो की यह घटना कचौंदा नानकारी गांव में घटी, जहां सुजीत कुमार (15 वर्ष) और जयदीप रावत (16 वर्ष) नहर में नहाने गए थे। नहर के तेज बहाव में दोनों किशोर डूब गए। पुलिस और गोताखोरों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन दूसरे दिन तक केवल जयदीप का शव बरामद हो पाया। सुजीत की तलाश अभी भी जारी थी

 डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और सूचना पुलिस को दी। रात भर खोजबीन में भी दोनों का कुछ पता नही लगा। दूसरे दिन फिर दोनों की तलाश शुरू की गई। जयदीप रावत का शव जगतपुर के पास से बरामद हुआ। 

सीओ सिटी अमित सिंह ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें | Raebareli: नाम बदलकर युवती से छल, बाद में शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद, जानिये पूरा मामला

इस मामले में सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि नहर में डूबे एक किशोर का शव पुलिस ने जगतपुर के पास नहर में ढूंढ लिया है। शव की पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। सुजीत का शव भी आज भदोखर में ढूंढ लिया गया है।










संबंधित समाचार