Uttarakhand: भारी बारिश से देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाला विशाल पुल ध्वस्त, कई गाड़ियां नदी में समाई, देखिये वीडिये

डीएन संवाददाता

उत्‍तराखंड में भारी बारिश के बीच राजधानी देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित विशाल पुलिस पुल टूट गया है। इस दौरान पुल से गुजर रहीं कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। यह ब्रिज एयरोपोर्ट को भी जोड़ता है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



देहरादून: भारी बारिश के कारण देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाला विशाल पुल रानीपोखरी में ध्वस्त हो गया। पुल के गिरने से कई गाड़ियां भी नदी में गिर गई। पुल टूटने से देहरादून-ऋषिकेश शहरों का संपर्क कट गया है और एयरपोर्ट मार्ग भी फिलहाल बाधित हो गया है। हालांकि गनीमत यह रही की इस हादसे में अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। 

देहरादून-ऋषिकेश के बीच रानीपोखरी में स्थित पुल के टूटने की सूचना मिलते ही, रेसक्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव और राहत कार्य जारी है।

डाइनामाइट न्यूज के देहरादून संवाददाता के मुताबिक पुल गिरने के साथ कई गाड़ियां नदीं में गिर गई। हालांकि अभी तक कम से कम तीन गाड़ियों के नदी में गिरने की पुष्ट खबरें हैं। इस दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिये भेज दिया गया है। नदी में गिरने वाले वाहनों में दो लोडर और एक कार शामिल हैं। 

पुल गिरने की सूचना पर पुलिस और राहत दल आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया है। इस हादसे की वजह से फिलहाल देहरादून से ऋषिकेश के मुख्‍य मार्ग का संपर्क कट गया है। गाड़ियों को देहरादून से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट करके ऋषिकेश भेजा जा रहा है। 










संबंधित समाचार