Dr Surabhi Raj Murder: बिहार के डॉ सुरभि राज मर्डर केस में पति, देवर समेत 5 गिरफ्तार; जानिये पूरा खुलासा
बिहार के डॉक्टर सुरभि राज मर्डर केस में पति और देवर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना: बिहार की राजधानी पटना में डॉक्टर सुरभि राज की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये पांच आरोपियों में डॉक्टर सुरभि का पति और देवर भी शामिल है। पुलिस ने एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम अलका है। आरोपी अलका मृतक डॉक्टर सुरभि के अस्पताल में काम करती है।
पटना के अगमकुआं इलाके में शनिवार को एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. सुरभि राज की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गईं थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिये कई टीमों का गठन किया था।
यह भी पढ़ें |
Bihar Board 12th Result Live Update: बिहार बोर्ड का रिजल्ट यहां करें चेक
हालांकि पुलिस को शक था कि हत्या करने वाला कोई करीबी ही है। पुलिस का ये शक सही साबित हुआ लंबी पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने सुरभि के पति और देवर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सुरभि के पिता राजेश सिन्हा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अस्पताल के कुछ कर्मचारियों पर साजिश का शक जताया था।
यह भी पढ़ें |
नेपाल में जोरदार भूकंप, दिल्ली से बिहार तक कांपी धरती, असम और सिक्किम में भी महसूस हुए झटके
अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ पर स्थित एशिया हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर को सुरभि की उनके ऑफिस में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में सात गोलियां लगी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।