डॉ. दत्तात्रेयडु नोरी को अमेरिका में मिली बड़ी जिम्मेदारी, प्रतिष्ठि कैंसर सेंटर में संभालेंगे ये जिम्मा

डीएन ब्यूरो

शीर्ष भारतीय अमेरिकी ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ) डॉ. दत्तात्रेयडु नोरी को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ‘मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर’ के चेन्नई-सेंटर का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डॉ. दत्तात्रेयडु नोरी ‘मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर’ के चेन्नई-सेंटर के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त
डॉ. दत्तात्रेयडु नोरी ‘मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर’ के चेन्नई-सेंटर के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त


वाशिंगटन: शीर्ष भारतीय अमेरिकी ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ) डॉ. दत्तात्रेयडु नोरी को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ‘मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर’ के चेन्नई-सेंटर का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत में ‘मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर’ के उद्घाटन को ‘‘एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए’’ डॉ. नोरी ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कैंसर संस्थान से कैंसर का इलाज एवं परामर्श प्राप्त करने से न केवल बड़ी संख्या में लोगों की जान बचेगी, बल्कि इस घातक बीमारी के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

चिकित्सकीय क्षेत्र में योगदान के लिए 2017 में नोरी को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था।

डॉ. नोरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह अमेरिका से भारत में कैंसर उपचार की सर्वोत्तम पद्धतियां लाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली सेवा विभाग ने सभी विभागों, बोर्ड, आयोगों व निकायों को लिखा पत्र, सलाहकारों की नियुक्त पर दिये ये निर्देश

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और असम सहित भारत के कई राज्यों की यात्रा करने हाल ही में लौटे भारतीय अमेरिकी चिकित्सक ने कहा कि कैंसर का प्राथमिक उपचार सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ पहला उपचार सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। इसमें चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। आपको पता है अगर कुछ गलत हो गया तथा मैं कुछ और करना चाहूं तो भी उससे कोई मदद नहीं मिलेगी।’’

डॉ. नोरी ने कहा, ‘‘ मैं यही करना चाहता था और आखिरकार यह हो रहा है। मेमोरियल (स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर) 2022 में खुला। भारत में हर साल 13 से 14 लाख मामले सामने आते हैं। पिछले 10 साल में निजी और सरकारी दोनों क्षेत्र में कैंसर के अच्छे सेंटर खुले हैं।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि वे सभी लोगों का इलाज करने के लिए पर्याप्त नहीं है क्योंकि मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

डॉ. नोरी ने चार दशक से अधिक के अपने करियर में न्यूयॉर्क में विश्व प्रसिद्ध कॉर्नेल मेडिकल सेंटर में कैंसर सेंटर में ऑन्कोलॉजी के प्रोफेसर के तौर पर व अध्यक्ष और निदेशक के पदों पर सेवाएं दी।

वर्ष 2014 में उन्हें उनके अनुकरणीय कार्य के लिए अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कारों में से एक ‘द एलिस आइलैंड मेडिकल ऑफ ऑनर’ दिया गया था। उन्हें अमेरिकन कैंसर सोसायटी से ‘ट्रिब्यूट ऑफ लाइफ’ पुरस्कार भी मिल चुका है।

 










संबंधित समाचार