तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के घर पर आयकर विभाग की रेड

डीएन संवाददाता

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर और उनके सहयोगियों के आवास पर शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा।

तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर (फाइल फोटो )
तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर (फाइल फोटो )


चेन्नई: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर और उनके सहयोगियों के आवास पर शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेता सरथकुमार के घर भी छापा मारा गया है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में जयललिता की सीट से उपचुनाव लड़ेंगे दिनाकरन

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

अधिकारी ने बताया कि चेन्नई के करीब 20 स्थानों पर और पूरे तमिलनाडु के 11 अन्य क्षेत्रों में छापे मारे जा रहे हैं। 

अभिनेता सरथकुमार के घर पर छापा

उन्होंने कहा कि आर.के. नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाताओं के बीच पैसा बांटने को लेकर विजयभास्कर के निवास पर छापा मारा गया।

यह भी पढ़ें | आयकर विभाग ने तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापे मारे

यह भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को 4 साल की कैद, 10 करोड़ का जुर्माना

अधिकारी ने कहा कि मंत्री अपने कारोबार को लेकर पिछले एक साल से आयकर विभाग के रडार पर थे।  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार