Double Murder in Maharajganj: महराजगंज में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, पुजारी और महिला की पीट-पीटकर हत्‍या

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में शुक्रवार सुबह डबल मर्डर की वारदात से सनसनी मची हुई है। यहां एक पुजारी और महिला की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हत्याकांड के बाद मौके पर मौजूद एसपी प्रदीप गुप्ता और फॉरेंसिक की टीम
हत्याकांड के बाद मौके पर मौजूद एसपी प्रदीप गुप्ता और फॉरेंसिक की टीम


महराजगंज: जनपद में शुक्रवार सुबह एक डबल मर्डर की बड़ी वारदात सामने आयी है। दोहरे हत्याकांड से यहां सनसनी मची हुई है। यहां एक पुजारी और महिला पुजारी की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई। उनके सिर पर किसी भारी वस्‍तु से प्रहार भी किया गया है। दोनों की लाश शुक्रवार सुबह मंदिर से बरामद की गई। 

डबल मर्डर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। महराजगंज एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। फोरेंसिक टीम की मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मंदिर के दोनों पुजारियों की हत्या क्यों की गई है और किसने की है?

डबल मर्डर से लोगों में सनसनी

मिली जानकारी के अनुसार महदेईया गांव निवासी राम रतन मिश्र (उम्र 73 वर्ष) ने शादी नहीं की थी। उन्‍होंने गांव में अपने निजी खर्च से माई मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर पर पिछले ढाई दशक से नेपाल ढकधइया चेनपुरवा की महिला कलावती (उम्र 68 वर्ष) भी रहती थीं और पूजा-पाठ करती थीं। लोग उसे भी पुजारी नाम से पहचानकर सम्मान देते थे। कुछ दिन पहले पुजारी रामरतन मिश्र वाराणसी से हनुमान जी की मूर्ति लाए थे। मूर्ति को मंदिर में स्थापित कराने के बाद उन्‍होंने भंडारा कराया था।

शुक्रवार की सुबह ग्रामीण जब मंदिर की तरफ गए तो उन्‍हें दोनों पुजारि‍यों का शव खून से लथपथ अवस्‍था में मिला। ऐसा लग रहा था कि लाठी से पीट-पीटकर दोनों की हत्या की गई है। मंदिर में रखी सीमेंट से बनी हाथी की छोटी प्रतिमा से दोनों पर वार किया गया लगता है। घटना की वजह अभी सामने नही आई है। पुजारी के दो अन्‍य भाई हैं। कुछ दिन रोहिन बैराज में उनकी जमीन निकली थी। मुआवजे के रूप में उन्‍हें भी 14 लाख हिस्से में मिले थे।










संबंधित समाचार