अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप: उत्तर कोरिया मुद्दे को लेकर चीन के साथ सशर्त व्यापार समझौता

डीएन संवाददाता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि यदि उत्तर कोरियाई मसले पर चीन मदद के लिए तैयार है तो हम चीन के साथ बेहतरीन व्यापार समझौता करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि यदि उत्तर कोरियाई मसले पर चीन मदद के लिए तैयार है तो हम चीन के साथ बेहतरीन व्यापार समझौता करेंगे।

ट्रंप के हवाले से बताया, "शी और मेरे बीच अच्छे संबंध हैं। मुझे लगता है कि हम मिलकर अच्छा कर सकते हैं। वह उत्तर कोरिया के मामले में हमारी मदद करना चाहते हैं। हमने व्यापार को लेकर भी बात की।"

यह भी पढ़ें | Trade War: चीन और अमेरिका ने व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए की बातचीत

ट्रंप ने कहा, "मैं राष्ट्रपति शी से बहुत प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि वह हमारी मदद करना चाहते हैं। यदि वह ऐसा करते हैं तो हम चीन के साथ बेहतरीन व्यापार समझौता करेंगे।"

यह भी पढ़ें | डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को ललकारा, कहा- उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे को निपटा के रहेंगे

गौरतलब है कि ट्रंप ने बीते गुरुवार को दक्षिण फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में शी का स्वागत किया था और शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई थी।

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शी के समक्ष बेहतरीन व्यापार समझौते की पेशकश की है लेकिन उत्तर कोरिया में हमारी मदद करने पर ही।  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार