Cyber Crime in Raebareli: रायबरेली पहुंचे जामताड़ा के साइबर ठग, जानिये डॉक्टरों से ठगी का पूरा मामला

डीएन संवाददाता

रायबरेली में डॉक्टरों की भर्ती में साइबर अपराधियों की सेंधमारी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



रायबरेली: जनपद में साइबर अपराधियों ने इस बार डॉक्टरों की वैकेंसी पर अपना जाल बिछाया है। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के रिक्त 24 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद साइबर अपराधी सक्रिय हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार झारखंड में बैठे साइबर अपराधियों ने कुछ अभ्यर्थियों को फोन कर भर्ती करने के लिए रुपए की मांग की है। जिसका ऑडियो सामने आने के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पता चला कि इनका कनेक्शन झारखंड के जामताड़ा से था। 

इससे पहले की इसका परिणाम घोषित होता साक्षात्कार के बाद साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए है। मोबाइल फोन करके चयन सूची में नाम शामिल करने के लिए साइबर अपराधी रुपये  की मांग करने लगे।

जानकारी के अनुसार अब तक 15 लोगों के पास फोन आया । जिनका ऑडियो भी वायरल हुआ।  जिसके बाद सीएमओ ने एसपी से कार्रवाई करने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर साइबर पुलिस ने जांच शुरू की। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: पुलिस के सामने मारपीट करने वाले 11 अभियुक्त भेजे गये जेल

अभ्यर्थियों से फोन करने के रुपए मांग करने के वाले झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने अब तक बैंक खातों के नंबर भी दिए हैं। पुलिस इन नम्बरों का डेटा भी खंगाल रही है। एक अभी अभ्यर्थी डॉ वीरेंद्र कुमार के मोबाइल पर साक्षात्कार के बाद फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम कर्म कुमार बताया।

वायरल ऑडियो में वह कह रहा है कि सीएमओ कार्यालय रायबरेली से बोल रहा हूं। नियुक्ति के लिए अपने आवेदन किया है। साक्षात्कार में आप फेल हो गए हैं। पास होने के लिए उसने वीरेंद्र से सवाल भी पूछे।

कर्म कुमार बने आदमी ने कहा कि साक्षात्कार के बाद फाइल हमारे पास आई है। फिर पास  होना चाहते हो तो  पैसे भेजें। बैंक खाते में रुपए जमा कर दो। आपकी सीट पक्की कर दी जाएगी। इसी तरह अन्य को भी फोन करके ठगी का शिकार किया जा रहा है।

वहीं साइबर प्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि  अभ्यर्थियों को फोन करके रुपए मांगने की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में संबंधित मोबाइल नंबर झारखंड जामताड़ा होने की पुष्टि हुई है ।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: सिपाही की काली करतूत का ऑडियो वायरल, जानिये विभाग का एक्शन

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जनपद में साइबर फ्रॉड किए जाने का एक मामला सामने आया है। रायबरेली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉक्टर की भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी। उसमें एक अभ्यर्थी का सफल रिजल्ट भी निकल गया था।

झारखंड के जामताड़ा से एक गैंग है जो साइबर अपराध करता है उसने अभ्यर्थियों को फोन किया और कहा कि आप असफल हो गए हैं। अगर सफल होना चाहते हैं तो इस अकाउंट में रुपए दे दें। झारखंड का अकाउंट नंबर भी दिया गया था।

पुलिस के पास मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर टीम को जांच सौंप दी गई है। साइबर पुलिस इस मामले को देख रही है।

स्वास्थ्य विभाग में एमबीबीएस और डेंटल के 24 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 7 फरवरी को हुआ था। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव, सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा व डी पी एम राकेश सिंह की एक कमेटी बनाई गई। जिसके लिए दंत रोग के एक पद पर 26 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया जबकि एमबीबीएस के 23 पदों के लिए 27 अभ्यर्थियों शामिल हुए।










संबंधित समाचार