Maharajganj: बॉर्डर पहुंचे डीएम, जन सुविधाओं का लिया जायजा

डीएन ब्यूरो

आज जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक ने सोनौली क्षेत्र जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जनसुविधाओं की जानकारी ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

जानकारी लेते हुए डीएम उज्ज्वल कुमार
जानकारी लेते हुए डीएम उज्ज्वल कुमार


महराजगंजः शनिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक ने सोनौली क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा आदर्श नगर पंचायत सोनौली और बस स्टैंड सोनौली का निरीक्षण किया और विभिन्न जनपदों से आए नेपाली नागरिकों से भेंट कर उनको मुहैया कराई जा रही सुविधाओं  के विषय में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: पत्रकार के मकान ध्वस्तीकरण मामले में बस्ती मंडलायुक्त की रिपोर्ट आयी सामने, तत्कालीन डीएम साथियों समेत पाये गये दोषी

इसके बाद उन्होनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नौतनंवा /आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया और वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश

व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए डीएम और अन्य अधिकारी

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों/आश्रय स्थलों में रुकने वाले लोगों के लिए भोजन आदि की सही तरीके से व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार