रायबरेली: DM ने पेंशनर्स दिवस पर पेंशन धारकों को समय से निस्तारण करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को सेवानिवृत्ति, सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों के पेंशन के लाभ को समय सीमा के अंतर्गत भुगतान किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशन धारकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: आईजीआरएस रैंकिंग में हुआ सुधार, जनपद की रैंकिंग 20वें स्थान पर पहुंची
बैठक में पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकरियों द्वारा जिलाधिकारी से पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग की गई। जिलाधिकारी ने पेंशन दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन धारकों को चिकित्सा सुविधा देने हेतु लंबित पत्रावलियों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जो कर्मचारी, अधिकारी सेवानिवृत हो रहे हैं उनके देयको का भुगतान की कार्रवाई शीघ्र की जाए, सेवानिवृत्ति कार्मिकों के समस्त पेंशनरी देयक, चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति आदि का भुगतान समय सीमा के अंतर्गत किया जाए।
इस मौके पर पेंशनरों द्वारा अपने विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया, पेंशनर्स संघ द्वारा ट्रेजरी से कोई समस्या न होना बताया गया। जिलाधिकारी ने अन्य विभागों से होने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशन धारकों के प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाए, जिससे पेंशनरों को किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो।
यह भी पढ़ें |
मुंबई: एक महीने तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 77 साल की महिला से 3.8 करोड़ की ठगी
इस अवसर पर एडीएम (न्यायिक) विशाल यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी डा० भावना श्रीवास्तव, पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण पेंशनर्स संगठनों के प्रतिनिधिगण व पेंशनर्स उपस्थित रहे।