Attack on ED: दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर क्राइम से जुड़े मामले में पहुंचे थे अफसर

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किया गया हैं। साइबर क्राइम से जुड़े मामले में जांच के लिए ईडी के अधिकारी पहुंचे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला
दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची। जहां पर छापेमारी कर रही ईडी टीम पर हमला कर दिया। ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी। 

यह भी पढ़ें | Delhi Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली में, गिरा पारा और बढ़ी ठंड, जानिए आज के मौसम का हाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच एजेंसी ने दिल्ली के बिजवासन इलाके में हुई घटना के बारे में पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। यह जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। मामले में कथित आरोपियों, जिनमें अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल हैं। कथित तौर पर ईडी टीम पर हमला किया। सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें | रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से मिल सकती है टिकट










संबंधित समाचार