Maharajganj News: फॉर्मर रजिस्ट्री में बड़ी लापरवाही, आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई के निर्देश

डीएन ब्यूरो

फॉर्मर रजिस्ट्री में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही का निर्देश दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही
फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही


महराजगंज: जनपद में फॉर्मर रजिस्ट्री में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए फॉर्मर रजिस्ट्री में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 4 लेखपाल बलराम (फरेंदा), फेकू प्रसाद (निचलौल), दीपचंद (नौतनवा) और अंकित कुमार का वेतन रोकने का निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा दिया गया है।

इसके अलावा स्थलीय निरीक्षणों में रुचि न लेने और बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी फॉर्मर रजिस्ट्री में रुचि न लेने के कारण चारों तहसीलों के कुल 13 सीएससी की आईडी को बंद करने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें | सूदखोरों के जाल में फंसा कोल्हुई का युवक, मारपीट के साथ मिल ये रही धमकी

इसी प्रकार उपनिदेशक कृषि द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री में शून्य प्रगति वाले दो एटीएम विनोद कुमार, मिठौरा और मनोज कुमार, फरेंदा का 10 दिन का मानदेय रोकने का आदेश जारी किया गया है। 

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा भी फॉर्मर रजिस्ट्री में खराब प्रदर्शन के लिए टिकुलहिया, छितौना, चैनपुर, बभनौली बुजुर्ग, शिकारपुर और घुघली बुजुर्ग के पंचायत सहायकों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि फॉर्मर रजिस्ट्री सरकार की बेहद अहम परियोजना है और परियोजना के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कड़ा निर्देश देते हुए कहा है कि फॉर्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिला कृषि अधिकारी और संबंधित तहसीलदारों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: कोल्हुई में गमछे पर लटका मिला युवक का शव, जानिये पूरी खौफनाक घटना

जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि  कि फॉर्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं सहित किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का लाभ प्राप्त होगा।

अबतक लगभग 05 लाख 29 हजार किसानों के  सापेक्ष लगभग 02 लाख 04 हजार किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री सम्पन्न हुआ है। निचलौल तहसील में 48.55 प्रतिशत, महराजगंज में 41.65 प्रतिशत, फरेंदा में 36.77 प्रतिशत और नौतनवा में 23.58 प्रतिशत किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री पूरा हुआ है।










संबंधित समाचार