Crime in Azamgarh: फल बेचने के लेकर दो पक्षों में बढ़ा विवाद, चली गोली

डीएन ब्यूरो

दो फल विक्रेताओं में जमकर विवाद हुआ। ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक फल विक्रेता ने दूसरे को गोली तक मार दी। पढ़ें पूरी खबर..

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस


आजमगढ़ः जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादाद पुर में सोमवार की सुबह आम बेचने के लिए चौकी लगाने को लेकर दो फल विक्रेता में जमकर विवाद हो गया। ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक विक्रेता ने दूसरे पर गोली चला दी।

यह भी पढ़ें: मामला बिगड़ता देख मौके से लौटी पुलिस, ग्रामीणों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे चलने से दस घायल  

गोली लगने के कारण एक फल विक्रेता की मौत हो गई। सूचना के बाद निजामाबाद थाने की पुलिस और सीओ अकमल मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश.. 

जानकारी के मुताबिक निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर बाजार के आबिद (18) पुत्र मुन्नू , अनस (30) पुत्र तुफैल गांव के बाहर फरिहा सरायमीर मार्ग पर चौकी रखकर आम बेचने का काम करते थे। रविवार की शाम को चौकी रखने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, उसी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे के करीब दोनों भिड़ गए आसपास के लोगों ने बचाव किया जिसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गए। दोनों फल विक्रेता का घर आपस में सटा हुआ है अनस घर से तमंचा लेकर आबिद के दरवाजे पर पहुंचा और आबिद के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया, परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही आबिद की मौत हो गई।










संबंधित समाचार