दिल्ली: पुलिस का मुखबिर होने के शक में चाकू मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर पश्चिम दिल्ली में एक रेलवे प्लेटफॉर्म के पास तीन लोगों ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति की पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में चाकू मारकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चाकू मारकर हत्या
चाकू मारकर हत्या


नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली में एक रेलवे प्लेटफॉर्म के पास तीन लोगों ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति की पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में चाकू मारकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सोमवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म पर लाल बाग सार्वजनिक शौचालय के पास एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है और उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया है।

पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो वहां दुर्गेश नामक व्यक्ति मृत पाया गया, जबकि रोशन (22) नाम के दूसरे शख्स का इलाज चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि दुर्गेश, लाल बाग आजादपुर का रहने वाला था, जबकि रोशन, झुग्गी जेलरवाला बाग का रहने वाला था।

दुर्गेश के भाई मनोज ने पुलिस को बयान में बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे दुर्गेश झुग्गी के पास प्लेटफॉर्म पर टहल रहा था, तभी इरफान, रोशन और तारिफ ने उसे रोक लिया।

मनोज ने बताया कि इरफान को दुर्गेश पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था। उन्होंने मनोज की गवाही के हवाले से कहा कि इरफान ने दुर्गेश को चाकू मारा, जबकि रोशन और तारिफ ने उसे पकड़ रखा था।

उन्होंने बताया कि जब इरफान ने दोबारा दुर्गेश को चाकू मारने की कोशिश की तो उसने भागने की कोशिश की। इस दौरान झगड़े में चाकू रोशन को भी लग गया।

मनोज के मुताबिक इरफान, तारिफ और रोशन इलाके के जाने माने लुटेरे हैं।

पुलिस ने बताया कि रोशन का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है और अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इरफान और तारिफ को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।










संबंधित समाचार