दिल्ली: तीन हजार रुपये को लेकर व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में बुधवार को कथित तौर पर तीन हजार रुपये को लेकर 21 वर्षीय युवक की चाकू मार हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हत्या (फाइल)
हत्या (फाइल)


नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में बुधवार को कथित तौर पर तीन हजार रुपये को लेकर 21 वर्षीय युवक की चाकू मार हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे एक वीडियो में नजर आया कि यूसुफ अली नाम के युवक पर चाकू से हमला किया जा रहा है।

दक्षिण दिल्ली की उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि तिगड़ी पुलिस थाने के अधिकारियों को सुबह में चाकूबाजी से संबंधित एक पीसीआर सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि संगम विहार के रहने वाले यूसुफ अली को बत्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चौधरी ने बताया कि यूसुफ के पिता शाहिद अली ने अपने बयान में कहा कि उसके बेटे को तीन-चार दिन पहले रुपयों के लेन-देन को लेकर शाहरुख नाम के एक व्यक्ति ने धमकाया था।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शाहिद ने अपने बयान में बताया कि यूसुफ ने शाहरुख से तीन हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे वह पीड़ित को लौटाने के लिए कह रहा था।

घटना के बाद, एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगी। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा नहीं की जा सकी।

सड़क के उस पार से रिकॉर्ड किए गए दो मिनट से अधिक के वीडियो में एक व्यक्ति को एक दुकान के बाहर पीड़ित को कई बार चाकू मारते हुए दिखाया गया है। वीडियो में लोगों को आसपास से गुजरते हुए भी दिखाया गया है लेकिन कोई भी पीड़ित को बचाने के लिए नहीं आ रहा है।

पीड़ित ने आरोपी से बचने की कोशिश की लेकिन वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद कुछ लोग पीड़ित को बचाने आए और आरोपी पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि संगम विहार के के-2 ब्लॉक के रहने वाले शाहरुख को पकड़ लिया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, यूसुफ पर 17 बार चाकू से वार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि डेढ़ महीने पहले यूसुफ ने आरोपी से कुछ रुपये लिए थे, जिसे वह वापस मांग रहा था। दोनों के बीच मुहर्रम के दिन भी कहा-सुनी हुई थी।

 










संबंधित समाचार