Delhi School Reopen: दिल्ली में फिर से खुले स्कूल, छात्रों को करना होगा कोरोना के इन नियमो का पालन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल खुल गए है। छात्रों को कोरोना के सभी नियमों का पालन करने होगें । पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की छात्रों से बात
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की छात्रों से बात


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से कक्षा 9 से 12वी तक के लिए स्कूल फिर से खुल गए है। जिन्हें कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिसंबर में बंद कर दिया गया था।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA के नए दिशानिर्देश के अनुसार ही कक्षा 9 से 12वी तक के लिए स्कूल खोले गए है। वहीं स्कूल खुलने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत की।

डिप्टी सीएम के मुताबिक, सरकारी स्कूल के 95 फीसदी से ज्यादा और प्राइवेट स्कूल के करीब 50 फीसदी छात्रों को पहली खुराक का टीका लगाया जा चुका है। लेकिन ऐसा कोई मापदंड नहीं है कि केवल टीकाकरण वाले छात्रों को ही स्कूलों में प्रवेश की अनुमति होगी। स्कूल में फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएंगा।

सिसोदिया ने ये भी बताया कि नर्सरी से कक्षा 8 तक की ऑफलाइन कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होंगी।

छात्रों के साथ बात करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि- हमें खुशी है कि स्कूल फिर से खुल गए। ऑनलाइन कक्षाएं सिर्फ विकल्प हैं। हम कक्षाओं के ऑफ़लाइन फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मैंने आज छात्रों से बात की, उनकी भी राय है कि ऑफ़लाइन स्कूलों में कक्षाएं बेहतर हैं। एक बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षक और छात्र के बीच अच्छा रिश्ता होना आवश्यक हैं। 










संबंधित समाचार