दिल्ली-पुणे विमान में बम होने की सूचना निकली गलत
एयरलाइन ‘स्पाइसजेट’ ने बताया कि बृहस्पतिवार को उसकी दिल्ली-पुणे उड़ान में बम होने की सूचना मिली थी, जो बाद में अफवाह साबित हुई।
नयी दिल्ली:एयरलाइन ‘स्पाइसजेट’ ने बताया कि बृहस्पतिवार को उसकी दिल्ली-पुणे उड़ान में बम होने की सूचना मिली थी, जो बाद में अफवाह साबित हुई।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि ‘स्पाइसजेट रिज़र्वेशन’ कार्यालय को बृहस्पतिवार को विमान एसजी 8938 (दिल्ली-पुणे) में बम की सूचना देने के लिए एक फोन आया। उस समय विमान में यात्रियों ने चढ़ना शुरू नहीं किया था।
यह भी पढ़ें |
Bomb Threat: विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, दिल्ली किया गया डायवर्ट
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद विमान को एक पृथक क्षेत्र में ले जाया गया और सुरक्षा अधिकारियों ने उसकी अच्छे से तलाशी ली।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद बम की खबर को एक अफवाह घोषित कर दिया गया।’’
यह भी पढ़ें |
Bomb Threat: दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट में बम की धमकी, मची अफरातफरी