Delhi Police ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का किया भंडाफोड़, घर से मिला हैरान कर देने वाला सामान

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा अपडेट

दिल्ली पुलिस ने 18 बंग्लादेशियों को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने 18 बंग्लादेशियों को पकड़ा


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अवैध बंग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दक्षिणी जिला पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे 18 बांग्लादेशियों को पकड़ लिया है। जिसमें से पुलिस ने 8 को गिरफ्तार किया, जबकि 6 को डीपोर्ट कर दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को इन अवैध प्रवासियों के पास से वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत जन्म प्रमाण पत्र मिले हैं। साथ ही पुलिस ने इन बांग्लादेशियों की मदद करने वाले 8 भारतीय आरोपियों को भी दबोचा है। इन भारतीय आरोपितों ने इन्हें फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी और किराए पर मकान भी दिलवाए।

विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

यह भी पढ़ें | 40 बार MLA नरेश बाल्यान और गैंगस्टर नंदू के बीच बातचीत, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

पुलिस ने आरोपितों के ठिकानों की तलाशी लेकप वहां से 23 वोटर कार्ड, 19 पैन कार्ड, 17 आधार कार्ड, सीपीयू, 11 जन्म प्रमाण पत्र और 6 वोटर आइडी कार्ड बरामद किए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विदेशी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। 

खुफिया जानकारी के बाद शुरू किया ऑपरेशन 

पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशियों को बसाने के लिए एक नेटवर्क काम करता था। खूफिया जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया और सीमा पार से मनी लॉन्ड्रिंग के जाल को उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि 18 लोगों को दबोचे जाने के बाद दिल्ली में बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों में बम धमकी मामले में गिरफ्तारी, हैरान करने वाला खुलासा

पुलिस ने दी जानकारी

इस घटना में पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में जेवेल इस्लाम, मोहम्मद आलमगीर नाम के दो बांग्लादेशी पिछले 18 सालों से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने अपने बच्चों का दिल्ली के स्कूल में एडमिशन करवाया है। इसके अलावा मोहम्मद राजाउल नाम का एक शख्स पिछले 25 सालों से दिल्ली में रह रहा है। यहां तक कि रजाउल को पासपोर्ट भी मिल गया है। पुलिस के अनुसार पेशे से ड्राइवर का काम करने वाला रजाउल पिछले दो सालों में 22 बार बांग्लादेश जा चुका है। 










संबंधित समाचार