Bhima Koregaon Case: भीमा-कोरेगांव केस में 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भीमा कोरेगांव मामले में गुरुवार को आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये इस केस का ताजा अपडेट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भीमा कोरेगांव मामले में गुरुवार को आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर ली है। भीमा कोरेगांव मामले की जांच का जिम्मा अपने हाथों में लेने के करीब 8-9 माह बाह एनआईए ने यह चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट दायर होने के बाद इस मामले से जुड़े आरोपियों की मूसीबतें अब ज्यादा बढ़ सकती है।

एनआईए द्वारा जिन आठ लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल किये गये हैं, उनमें- गौतम नवलखा, प्रोफेसर आनंद तेलतुंबडे, दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर हनी बाबू, सागर गोरखे, रमेश गाइछोर और उनकी पत्नी ज्योति जगताप, फादर स्टेन स्वामी और मिलिंद तेलतुंबडे (आनंद तेलतुंबड़े के भाई) शामिल है। 

यह भी पढ़ें | NIA की छापेमारी में अलकायदा के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, केरल और पश्चिम बंगाल से 9 आतंकी गिरफ्तार

एनआईए ने इसी साल 14 अप्रैल को गौतम नवलखा और आनंद तेलतुंबड़े को इस मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में कथित तौर पर संलिप्तता को लेकर उन्हें अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया है। 

2018 में महाराष्ट्र में हुए भीमा कोरेगांव केस में कई तरह की हिंसक घटनाएं सामने आयी थी। हिंसा भड़कने के कारण यहां एक शख़्स की जान तली गयी थी और कई वाहन भी फूंके गए थे। 

यह भी पढ़ें | राजनाथ सिंह बोले, NIA के भय से टेरर फंडिंग और पत्थरबाजी से जुड़े लोगों में खौफ

भीमा-कोरेगांव महाराष्ट्र में स्थित वह जगह है, जहाँ एक जनवरी 1818 को मराठा और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच ऐतिहासिक युद्ध हुआ था। 
 










संबंधित समाचार