Delhi News: गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
दिल्ली के एनएच-24 पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद परिजन प्रदर्शन करने लगे। पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें डाइनामइट न्यूज़

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर फूल मंडी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए परिवार वालों ने गाजीपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास जाम लगा दिया और प्रदर्शन में उतर गए। यही नहीं पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर गांव का निवासी रोहित, जिसकी उम्र 32 वर्षीय थी उसे फूल मंडी के पास गोली मारी गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Delhi News: गणित स्नातक के पास बरामद हुए 50 से अधिक चोरी के सेलफोन, जानिए पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थ्ल पहुंची और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं जिले की कई टीमें मामले पर काम कर रही है।
बता दें, पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। अपराधियों की तलाश के लिए मामले की जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। अभी तक पुलिस को हत्या के पीछे का कारण नहीं पता चला है।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर किस रास्ते गए हैं। वह इस समय तक कहां पहुंचे होंगे। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में अपनी जी तोड़ मेहनत कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग का किया निरीक्षण, इन बातों पर दिया जोर...
वहीं, दूसरी तरफ परिजनों के प्रदर्शन से एनएच-24 में भारी जाम लगा हुआ है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी तकलीफ हो रही है। अगर आप भी इस रास्ते से जाने वाले हैं. तो बता दें कि आज आपको भारी जाम मिल सकता है। किसी अन्य रास्ते का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।