Delhi News: गणित स्नातक के पास बरामद हुए 50 से अधिक चोरी के सेलफोन, जानिए पूरा मामला
दिल्ली पुलिस ने रघुबीर नगर से एक गणित स्नातक के पास से 52 चोरी के सेलफोन मिलने पर उसे गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दिल्ली पुलिस ने एक गणित में ग्रेजुएट 37 वर्षीय व्यक्ति को चोरी के मोबाइल प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी सोमवार की दी, जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी प्रमोद कुमार गुप्ता के पास से 52 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने साल 2020 में मोबाइल फोन रिपेयरिंग का कोर्स किया था। अमीर बनने के चक्कर में उसने दिल्ली और हरियाणा में चोरी के फोन बेचना शुरू कर दिया था। आरोपी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। इससे पहले भी उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi News: गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
डीसीपी विचित्र वीर ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस को छह मार्च को सूचना मिली थी कि रघुबीर इलाके में एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एनडब्ल्यूबी चौक रोड के पास जाल बिछाया।
आरोपी पुलिस के इस जाल में 7 मार्च को फंस गया। पुलिस ने प्रमोद गुप्ता को मोबाइल से भरा बैग ले जाते हुए देखा। जब पुलिस ने उसे रोका तो वह भगाने लगा, जिसके बाद पुलिस ने कुछ दूरी में ही आरोपी प्रमोद को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें |
Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग का किया निरीक्षण, इन बातों पर दिया जोर...
डीसीपी ने आगे बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी से विभिन्न ब्रांड के 50 से अधिक सेलफोन और 15 मदरबोर्ड मिले। आरोपी के पास से बरामद हुए स्मार्टफोन्स में से दो मोबाइल की चोरी के मामले ख्याल और हरि नगर पुलिस थानों में दर्ज हैं।