DN Exclusive: क्यों खूनी हो रहीं पत्नियां? पुरुषों को शादी से लगने लगा डर, देखिये ये VIDEO

डीएन ब्यूरो

मेरठ, औरेया समेत देश के कुछ हिस्सों में हाल के दिनों में महिलाओं ने अपने ही पति को निर्मम हत्याएं कर डाली। ऐसी घटनाओं के कारण समाज में बढ़ रही असुरक्षा की भावना को लेकर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज ने दिल्ली के लोगों से बातचीत की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। पढ़िये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पत्नी के हत्या पर दहशत में पुरुष
पत्नी के हत्या पर दहशत में पुरुष


नई दिल्ली: हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों से महिलाओं द्वारा उनके पति को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के मामले सामने आ रहे हैं। इन घटनाओं के चलते पुरुषों में दशहत का माहौल बन गया है। कुछ लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

समाज में रिश्तों का लगातार कत्ल हो रहा है। किसी पर भरोसा करना मुश्किल जैसा हो गया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शादी जैसे पवित्र रिश्तों में खटास क्यों आ रही है। यह सवाल सभी को चिंता में डालने वाला है।

पत्नी के हत्या पर दहशत में पुरुष 

यह भी पढ़ें | Crime News: आईफोन न मिलने पर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए हैरान करने वाली घटना

डाइनामाइट न्यूज ने हाल की इन घटनाओं को लेकर दिल्ली के लोगों से बातचीत की। लोगों का कहना है कि इस तरह के कुकृत्य निंदनीय है। इस प्रकार की घटनाओं को लेकर सख्त कानून होने चाहिए।

वहीं, कुछ लोगों ने ये तक भी कहा कि इस प्रकार के बढ़ते मामले का कारण शादी के बाद किसी और के साथ चलने वाले अफेयर और नजायज संबन्ध है। इसलिये शादी के बाद ऐसे संबंध नहीं होने चाहिये।

सख्त कानून की मांग

यह भी पढ़ें | JDU विधायक की बहु का कमरे में शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

एक शख्स ने बातचीत में कहा कि ऐसी घटनाओं के कारण पुरुषों को शादी करने से डर लगने लगा है। उनका कहना है कि शादी के बाद यदि मियां-बीवी के बीच में तीसरा आदमी आता है तो रिश्ते और जान दोनों से हाथ धोना पड़ सकता है।

बातचीत के दौरान  एक महिला ने भी बतया कि किसी भी समस्या का समाधान हत्या नहीं हो सकता है। अगर रिश्ते में  कोई अनबन है, तो पति-पत्नी को अलग ही हो जाना चाहिए।










संबंधित समाचार