गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी बस उन्नाव में सड़क हादसे का शिकार
चालक को झपकी आने के कारण दिल्ली से गोरखपुर जा रही स्लीपर बस उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

उन्नाव: चालक को झपकी आने के कारण दिल्ली से गोरखपुर जा रही स्लीपर बस उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस सवार 6 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को सीएचसी औरास में भर्ती कराया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कानपुर रजिस्ट्रेशन नंबर की स्लीपर बस के चालक को शुक्रवार सुबह अचानक झपकी लग गई। जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस चालक सहित 6 यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: अदालत ने दुष्कर्मी चाचा को सुनाई ये सजा, जानिये हैरान करने वाला मामला
घायलों की पहचान रानी पत्नी भारत, अनीता पत्नी सनी निवासी सीमापुरी बार्डर सुंदर नगरी गगन सिनेमा के सामने दिल्ली व चालक मलखान सिंह, निवासी रामपुरा, बढ़पुरा जनपद इटावा के रूप में हुई है। तीन अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने यूपीडा कर्मचारियों की सहायता से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त बस को सड़क से किनारे कराया।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: क्यों तमाशबीन बनी पुलिस? दलित परिवार पर देखिये कैसे टूटा दबंगों का कहर
पुलिस का कहना है कि घायलों को सीएचसी भेज क्षतिगृस्त बस को एक्सप्रेसवे से हटा बस को औरास टोल के पास खड़ी करा दिया गया है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह बस चालक को झपकी आना माना जा रहा है। पुलिस पूछताछ कर रही है।