Uttar Pradesh: फतेहपुर में एनएच-2 पर जानिये कैसे लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के नेशनल हाइवे-2 पर दो अलग-अलग स्थानों पर आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। एक घटना में ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यू़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के नेशनल हाइवे-2 पर दो अलग-अलग स्थानों पर आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। एक मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार और दूसरा खागा कोतवाली क्षेत्र के बुधवन के पास हुआ। दोनों घटनाओं में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। इन हादसों में लाखों का नुकसान हुआ, जबकि एक घटना में ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए।
मौहार में खिलौना लोडर में लगी आग
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार के पास सोमवार देर शाम नेशनल हाइवे-2 पर खिलौनों से भरे एक लोडर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कानपुर के ककरहा से प्रयागराज महाकुंभ में खिलौने की दुकान लगाने जा रहे दुकानदार सुनील सैनी के लोडर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि लोडर में भरे लाखों रुपये के खिलौने जलकर राख हो गए। ड्राइवर और क्लीनर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें |
निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई
ड्राइवर-क्लीनर झुलसे
दूसरी घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के बुधवन के पास हुई, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण एक ट्रक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर झुलस गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण
दोनों घटनाओं में लाखों के नुकसान का अनुमान है। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया। शॉर्ट सर्किट को आग का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में दलित युवक का सिर मुंडवाया
इन घटनाओं ने एक बार फिर हाइवे पर सुरक्षा और वाहनों के रखरखाव की ओर ध्यान आकर्षित किया है। प्रशासन ने इन घटनाओं से सबक लेते हुए वाहनों में शॉर्ट सर्किट की जांच और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने की बात कही है।