Crime in Fatehpur: युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फतेहपुर में हड़कंप
फतेहपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के जहानाबाद बस स्टैंड के पास एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने गुरूवार देर शाम मोहसिन नामक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरे युवक को देखकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद से कस्बे में दहशत का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और उसे तुरंत पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। मोहसिन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मोहसिनका इलाज जारी है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को लगी गोली, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली
सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिशें
स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
दोषी की गिरफ्तारी की मांग
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में तीन पुलिसकर्मियों पर ईंट से हमला, जानिये पूरी घटना
घटना के बाद से क्षेत्र के लोग सदमे में हैं। स्थानीय निवासी इसे बेहद निंदनीय घटना बता रहे हैं और जल्द से जल्द दोषी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावर की पहचान होते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो।