Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरी की बड़ी घटना, लोगों में दहशत
फतेहपुर जिले के आबूनगर मोहल्ले में चोरों ने एक व्यापारी के सूने घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के आबूनगर मोहल्ले में चोरों ने एक व्यापारी के सूने घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और कटर मशीन से लॉकर को काटकर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने करीब साढ़े चार लाख रुपये चोरी होने का दावा किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक व्यापारी नसीरुद्दीन ने बताया कि वह परिवार सहित डॉक्टर को दिखाने के लिए कानपुर गया था। घर खाली था और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब व्यापारी बीती रात में घर लौटा तो उसे लॉकर टूटा हुआ और रुपये गायब मिले।
चोरों ने घर के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। लॉकर को कटर मशीन से काटा और साढ़े चार लाख रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में दलित युवक का सिर मुंडवाया
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी धनंजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के इलाके में जांच तेज कर दी गई है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में एनएच-2 पर जानिये कैसे लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह
पीड़ित नसीरुद्दीन ने चोरी की घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है। चौकी प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि चोरों का सुराग जल्द ही मिल जाएगा।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस से रात के गश्त को बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। घटना ने इलाके में सुरक्षा की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की रकम बरामद कर लिया जाएगा।