तांत्रिक का चक्कर का पड़ा भारी, खजाने के लालच में हो गया बड़ा काम
फतेहपुर के सखियांव स्थित सौ साल पुराने देवी माता मंदिर में खजाने (सोना-चांदी) की लालच में किसी तांत्रिक के चक्कर में पड़ना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के सखियांव स्थित सौ साल पुराने देवी माता मंदिर में खजाने (सोना-चांदी) की लालच में किसी तांत्रिक ने खुदाई करवा दी। दीवार में नकब लगाने के बाद परिसर की भूमि को चार फीट खोद डाला। ग्रामीणों ने खुदाई देखी तो पुलिस को सूचना दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने मंदिर परिसर में पड़ी सामग्री को कब्जे में लेकर गड्ढे को भरवाया। पुलिस अब तांत्रिक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में महिला ने जेठ पर लगाया बलात्कार का आरोप, जानिये पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक थरियांव थाने के सखियांव में आबादी से दूर जंगल में स्थित देवी मां के मंदिर की दीवार में नकब लगी हुई थी। सोमवार सुबह ग्रामीण मंदिर की ओर गए तो देखा कि करीब चार फीट गहरी खोदाई की गई है। ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी। एसआइ ज्ञानचंद्र सरोज मौके पर पहुंचे। मंदिर परिसर से मोर पंख का झाडू, पशु-पक्षी का खून, कटे नींबू, हरी चादर, चाकू आदि पड़ी
ग्रामीणों का कहना है कि तीन माह पूर्व कानपुर का एक तांत्रिक गांव आया था। उन्हें उसी पर संदेह है कि खजाना होने की लालच में खोदाई की है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरी की बड़ी घटना, लोगों में दहशत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हसवा खंड प्रमुख देवेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा कृत्य करने वाले तांत्रिक को पकड़कर कार्रवाई की जाए। एसओ अरविंद कुमार राय ने बताया कि ये.कृत्य किसी तांत्रिक का है, जिसकी तलाश की जा रही है।