Crime In UP: फतेहपुर में खौफनाक वारदात! नाखून उखाड़ा और कान में घुसाया पेचकस, प्रेमिका के घर वालों ने ऐसे चढ़ाई प्रेमी की बलि

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर जिले से एक खौफनाक वारदात की घटना सामने आई है। जहां एक युवक को प्रेम की बलि चढ़ा दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

मृतक की फाइल फोटो
मृतक की फाइल फोटो


फतेहपुर: प्यार का अंत इतना बुरा होगा, यह तो शायद मृतक युवक बीनू ने भी नहीं सोचा होगा। बीनू को इतनी दर्दनाक मौत मिली कि देखने वालों की भी रूह कांप गई। बता दें कि जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरोप है कि युवक का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को हो गई थी। इसके बाद युवती के पिता और उसके परिजनों ने युवक को बहाने से बुलाकर प्लास और पेचकस जैसे औजारों से उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। यह घटना रविवार रात की है, मृतक युवक की पहचान बीनू रैदास (27) के रूप में हुई है।

नाखून उखाड़े, कान में घुसाया पेचकस

जानकारी के मुताबिक, बीनू को पहले बुरी तरह पीटा गया। प्लास से उसके हाथ-पैर के नाखून उखाड़ दिए गए और कान में पेचकस घुसा दिया गया। गंभीर रूप से घायल बीनू को आरोपियों ने घर के बाहर फेंक दिया। रातभर वह तड़पता रहा और सोमवार सुबह उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

नौटंकी देखने के बहाने बुलाया

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट

बीनू के पिता कल्लू रैदास ने बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे बेटे के मोबाइल पर कॉल आया, जिसके बाद वह नयापुरवा में नौटंकी देखने के लिए गया। लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह सूचना मिली कि वह पहाड़पुर में एक घर के बाहर गंभीर हालत में पड़ा है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कॉल डिटेल से खुला राज

पुलिस ने जब बीनू और युवती के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड खंगाले, तो प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद युवक युवती से मिलने गया था। युवती के परिजनों ने युवक को घर में बुलाकर निर्दयता से पीटा। बाद में उसे मरणासन्न हालत में फेंक दिया गया।

शुरुआत में आरोपी परिजन पुलिस को गुमराह करते रहे और कहा कि बीनू चोरी की नीयत से घर में घुसा था। लेकिन पुलिस को शक हुआ और जब मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई तो सारी कहानी सामने आ गई।

राजगीर की बेटी से हुआ था प्रेम

यह भी पढ़ें | तांत्रिक का चक्कर का पड़ा भारी, खजाने के लालच में हो गया बड़ा काम

बीनू गांवों में पुट्टी-पेंट का काम करता था। पहाड़पुर में उसके चचेरे भाई की ससुराल होने की वजह से उसका वहां आना-जाना था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक राजगीर से हुई, जिससे उसकी दोस्ती हो गई। राजगीर की बेटी से उसके प्रेम संबंध बन गए, जिसकी भनक परिवार को लग गई।

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में युवती के पिता सहित तीन लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने पुष्टि करते हुए कहा, “युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।”










संबंधित समाचार