फतेहपुर में चोरों ने बरपाया जबरदस्त कहर, कई घरों में सेंधमारी

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के बिंदकी तहसील स्थित चौहगरा कस्बे में चोरों ने एक ही रात में कई घरों में सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की


फतेहपुर: बिंदकी तहसील स्थित चौहगरा कस्बे में चोरों ने एक ही रात में कई घरों में सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुई।

मंगलवार सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पांच लाख के गहने और नकदी ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट

सबसे बड़ी चोरी पावर हाउस बिंदकी रोज द्वितीय कॉलोनी में हुई, जहां एसएसओ रोहित कुमार (निवासी पूरनपुर, जहानाबाद) के घर चोरों ने धावा बोला। रोहित ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी अरुणा अपने भाई की शादी की तैयारियों के लिए बरेठर गांव गई हुई थीं। अरुणा के अनुसार, चोर घर से साढ़े पांच लाख रुपये के गहने और दो लाख रुपये नकद ले गए। ये सभी सामान 6 मार्च को होने वाली शादी के लिए रखा गया था।

अन्य घरों को भी बनाया निशाना

लाइनमैन कमलेश (निवासी मौहार) के घर में चोरी का प्रयास किया गया। किशुनपुर थाना क्षेत्र के कछरा गांव निवासी बीलाल के घर से चोर चांदी का बिछुआ और 4 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पीछे रहने वाले श्रीराम गौड़ के घर से चोर पीतल के बर्तन, सोने के कान के बाले, चांदी का मंगलसूत्र और दो अंगूठियां ले गए। श्रीराम जनवरी से बीमार थे और फरीदाबाद में अपने बेटे के पास गए हुए थे।

यह भी पढ़ें | Murder in Fatehpur: युवक की धारदार हथियार से हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, पढ़ें पूरी मर्डर मिस्ट्री

पुलिस जांच में जुटी, चोरों की तलाश जारी

चौहगरा चौकी प्रभारी उपदेश कुमार ने बताया कि सभी चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है। पीड़ितों ने सुबह पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया। चोरों ने सभी घरों के दरवाजों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।  

पुलिस ने कहा है कि इलाके में चोरों के गिरोह की तलाश की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोग डरे हुए हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार