यूपी में बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया, फतेहपुर में कर्मचारियों ने किया ये काम
उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने की खबरों के बीच फतेहपुर में बिजली कर्मचारी सामने आये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के खिलाफ बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और अभियंताओं ने बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिले भर में कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश जाहिर किया। यह विरोध 18 जनवरी तक जारी रहेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संघर्ष समिति के जिला संयोजक विजय कटारिया ने कहा कि निजीकरण के लिए जारी आरएफपी डॉक्यूमेंट में कर्मचारियों के अधिकारों की अनदेखी की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि निजीकरण से 50,000 संविदा कर्मियों और 26,000 नियमित कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है। दस्तावेज में अर्ली वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) का प्रावधान है, जिससे कर्मचारियों पर निजी कंपनियों की शर्तों पर काम करने का दबाव बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फतेहपुर में हड़कंप
प्राविधिक संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। निजी कंपनियां केवल मुनाफे पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जिससे सेवा की गुणवत्ता प्रभावित होगी और जनता को भी अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा।
कार्यालय सहायक संघ के जिला सचिव जयसिंह ने कहा कि आरएफपी डॉक्यूमेंट में स्पष्ट है कि निजी कंपनियां सरकारी कर्मचारियों को लंबे समय तक काम पर रखने की इच्छुक नहीं हैं। कर्मचारियों को मजबूरन वीआरएस लेना होगा। संविदा संघ के पदाधिकारी विवेक माधुरे ने कहा कि निजीकरण से संविदा कर्मियों की छंटनी लगभग तय है। यह कदम न केवल कर्मचारियों के लिए बल्कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था के लिए भी घातक साबित होगा।
आज लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों और परियोजना मुख्यालयों में विरोध सभाएं हुईं। राजधानी में रेजिडेंसी, शक्ति भवन, पारेषण भवन और एसएलडीसी में प्रदर्शन हुए। समिति ने साफ किया कि अगर निजीकरण की प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को लगी गोली, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली
प्रदर्शन में संदीप पाराशर, बबलू यादव, श्रवण कुमार, नवीन कुमार, कमलेश बाबू, विजय चौहान, रामचंद्र मौर्य और अन्य कर्मचारी शामिल रहे।