दिल्ली मेट्रो हुई हादसे का शिकार, ट्रायल को दौरान दीवार तोड़कर निकली बाहर

डीएन ब्यूरो

राजधानी की दिल्ली मेट्रो आज उस समय एक बड़े हादसे का शिकार हो गयी, जब ट्रायल को दौरान इसका पहला कोच दीवार तोड़कर बाहर निकल गया।

हादसे का शिकार मेट्रो
हादसे का शिकार मेट्रो


नई दिल्ली: राजधानी की दिल्ली मेट्रो आज उस समय एक बड़े हादसे का शिकार हो गयी जब ट्रायल रन को दौरान इसका पहला कोच दीवार तोड़कर बाहर निकल गया। यह हादसा कालिंदी कुंज डिपो के पास हुआ।  फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह एक ड्राइवर लेस मेट्रो थी, इस मेट्रो का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाना था।

यह भी पढ़ें | होली पर दिल्ली मेट्रो की सेवा में कटौती

यह हादसा दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली मेट्रो की नयी मेजेंटा लाइन पर हुआ है। इस लाइन पर मेट्रो का ट्रायल पर चल रहा था।  माना जा रहा है कि किसी तरह की तकनीकी खामियों के चलते यह हादसा हुआ है। दिल्ली मेट्रो ने हालांकि अभी इस हादसे के स्पष्ट कारण नहीं बताये है लेकिन मेट्रो का कहना है कि वह मामले की जांच कराएगी।

सबसे बड़ी बात यह है कि मेट्रो की इस लाइन को सुरक्षा संबंधी मंजूरी भी मिल चुकी है, इसके बावजूद भी इस तरह हादसा होना कई बड़े सवाल पैदा करता है। 

यह भी पढ़ें | जाट आंदोलन का असर, NCR में मेट्रो पर रोक










संबंधित समाचार