संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा- भले आज हट रहे हैं लेकिन आंदोलन नहीं होगा समाप्त, गिरफ्तारी को तैयार
कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि भले आज हट रहे हैं लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं होगा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि भले आज हम हट रहे हैं लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं होगा। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर राकेश टिकैत समेत संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेताओं पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़ें: आंदोलन समाप्त होने के बाद बड़ा सवाल- क्या राकेश टिकैत होंगे गिरफ्तार?
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: किसानों ने ठुकराया अमित शाह का यह प्रस्ताव, आंदोलन को और तेज करने का किया ऐलान
जिसके बाद से उन पर पुलिस द्वारा सरैंडर का का दबाव बनाया जा रहा है लेकिन राकेश टिकैत ने कहा कि वह गिरफ्तारी को तैयार हैं लेकिन सरैंडर नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: LIVE Pictures: देखिये किस तरह गाजीपुर बार्डर पर किसानों के तंबू उखाड़े जा रहे हैं
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: कृषि मंत्री बोले- सरकार किसानों से बातचीत को तैयार, बनाएं सकारात्मक माहौल, जानिये ताजा अपडेट
दिल्ली की सीमा पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर गुरूवार की शाम हालात अचानक बदल गये हैं। गाजीपुर बॉर्डर के पास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी को करीब दस कंपनियां तैनात हैं। गाजियाबाद पुलिस के भी बड़े अफसर यहां पर तैनात हैं।