दिल्ली सरकार सम-विषम योजना के विवरण को अंतिम रूप देने में न्यायालय के निर्देशों को शामिल करेगी: गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि सरकार सम-विषम (ऑड-ईवन) कार योजना के विवरण को अंतिम रूप देने में उच्चतम न्यायालय के प्रदूषण रोकथाम संबंधी निर्देशों को शामिल करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2023, 6:13 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि सरकार सम-विषम (ऑड-ईवन) कार योजना के विवरण को अंतिम रूप देने में उच्चतम न्यायालय के प्रदूषण रोकथाम संबंधी निर्देशों को शामिल करेगी।

शीर्ष अदालत ने मंगलवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए पराली जलाने, वाहन प्रदूषण और खुले में कचरा जलाने जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला।

दिल्ली में खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच मंत्री ने सोमवार को घोषणा की कि प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 13-20 नवंबर तक सम-विषम योजना लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा, 'हम उच्चतम न्यायालय के आदेशों और सुझावों को शामिल करेंगे तथा इसके अनुसार सम-विषम कार्यक्रम की योजना बनाएंगे।'

राय ने कहा कि उन्होंने सम-विषम योजना की तैयारियों पर चर्चा के लिए परिवहन और पर्यावरण विभाग तथा यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा, 'हमें शीर्ष अदालत की टिप्पणियों के बारे में भी पता चला, इसलिए हमने अदालत के निर्देशों का अध्ययन करने और सम-विषम पर इसके सुझावों के अनुसार आगे बढ़ने का फैसला किया है।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राय ने कहा कि दिल्ली में पराली जलाने की 'बहुत कम' घटनाएं होती हैं और सरकार ने इसे नियंत्रित रखने के लिए जैव-अपघटक के मुफ्त छिड़काव की व्यवस्था की है।

मंत्री ने कहा कि वायु प्रदूषण संकट से निपटने के लिए संबंधित सभी राज्यों के प्रयासों और सहयोग की जरूरत है।