दिल्ली: भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उलझना पड़ा महंगा
दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को "जीने नहीं दूंगा" धमकी देना भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को महंगा पड़ गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Bagga) को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुछ दिन पहले भी पंजाब पुलिस की टीम बग्गा के घर पहुंची थी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने लिया ये एक्शन
बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में पटियाला में केस दर्ज हुआ था।
BJP leader #TajinderPalSingh Bagga arrested by Punjab Police: Aam Aadmi Party MLA Naresh Balyan
यह भी पढ़ें | मुसीबत में अरविंद केजरीवाल- असम की अदालत ने जारी किया वारंट
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 6, 2022
बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई थी। उन पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था। दरअसल बग्गा, फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं।
इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी बग्गा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जिसमें बग्गा पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है।